Himachal National

हिमाचल: बारिश-बर्फबारी से तबाही, 583 सड़कें बंद और एक पर्यटक की मौत

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 583 सड़कें बंद हो गई हैं. बता दें कि कांगड़ा के छोटा भंगाल और कुल्लू के पाहनाला में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. कुल्लू के पाहनाला में बाढ़ के कारण आठ वाहन मलबे में दब गए हैं,जबकि कांगड़ा के छोटा भंगाल में बादल फटने से 12 घर खतरे की जद में हैं. प्रशासन ने सभी प्रभावितों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया है.

कुल्लू के गांधीनगर नाले में आई बाढ़ से 3 वाहन मलबे में दब गए, वहीं मनाली में पेड़ गिरने से 2 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. चंबा जिले की पागी घाटी में पिछले 3 दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल में बारिश और बर्फबारी से 583 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिनमें 5 नेशनल हाईवे भी शामिल हैं. 2,263 विद्युत ट्रांसफार्मर ठप होने से कई क्षेत्रों में अंधेरा छा गया है, जबकि 279 जल आपूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं.

वहीं, चंबा-सलूणी लंगेरा मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई. जिसमें एक पर्यटक की मौत हो गई. मंडी जिले के बनाला में एक निजी बस पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से बस पलट गई, जिससे दो लोग घायल हो गए. तो वहीं, चूड़धार में भारी बर्फबारी के दौरान हरियाणा का एक ट्रैकर लापता हो गया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से नदियों और खड्डों के किनारे जाने से बचने की अपील की है.

error: Content is protected !!