हिमाचल: बंबर ठाकुर पर हमले का मामला, एक आरोपी सोनीपत से गिरफ्तार

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर गोलीकांड के तीसरे शूटर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गठित एसआईटी ने आरोपी को सोनीपत के खरकोदा से पकड़ा है। जहां वह छिपा हुआ था। आरोपी की पहचान बॉबी निवासी दुबलधन हरियाणा के रूप में हुई है। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने की। अभी तक इस मामले को लेकर तीन शूटरों सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, अभी तक गोलीकांड का चौथा शूटर पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। जिसकी लगातार तलाश की जा रही है।

बताते चलें होली पर्व पर बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर उनके निवास स्थान पर गोलियां चलाई गई थी। जिसमें पूर्व विधायक सहित उनका पीएसओ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आईजीएमसी शिमला में उपचार के बाद बंबर ठाकुर घर लौट आए हैं, जबकि उनका पीएसओ अभी भी एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन है।

error: Content is protected !!