हिमाचल: जंजैहली-छतरी सड़क पर नाले में गिरी कार, 3 की मौत, 2 घायल

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में जंजैहली-छतरी सड़क मार्ग पर रविवार रात एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मगरुगला और मझवाल के बीच हलीश नाला के समीप हुआ, जहां एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

मृतकों की पहचान देवदत्त (गांव गागन), मंगल चंद (गांव तराला), और आशु (गांव धावण) के रूप में हुई है। तीनों ग्राम पंचायत ब्रेयोगी से संबंध रखते थे। घायलों में चालक गुमान सिंह (गांव कल्यांजू) और लाभ सिंह (गांव गागन) शामिल हैं, जिनकी उम्र 35 से 42 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

बरसात बना हादसे का कारण, धंसा डंगा

स्थानीय लोगों और पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे का प्रमुख कारण सड़क की खस्ता हालत और बरसात के चलते डंगे का धंसना रहा। हादसे का शिकार सभी लोग सेब सीजन के कार्य के लिए शंकरदेहरा गए थे और रविवार शाम को वापस लौट रहे थे।

यह हादसा रात के अंधेरे में हुआ, जिसकी जानकारी सुबह स्थानीय लोगों को मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस दल भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

क्षेत्र में छाया मातम

इस हादसे से ब्रेयोगी पंचायत सहित पूरे छतरी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क की स्थिति सुधारने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।

error: Content is protected !!