हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की लगातार तीसरी बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मंत्रिमंडल ने करुणामूलक भर्तियों के नियमों में बदलाव किया है। अब करुणामूलक भर्तियों के लिए आय की सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी गई है। इसमें एकल नारी और अनाथ बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर लाभ मिलेगा। गुरुवार को भी कैबिनेट मीटिंग होनी है, जिसमें विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर चर्चा होगी।
मंत्रिमंडल ने कॉलेज में B.Sc नर्सिंग की सीटें बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे अधिक छात्रों को नर्सिंग शिक्षा में अवसर मिलेगा। इसके साथ ही HPPCL की कर्ज सीमा को 6 हजार 200 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जिससे संस्था अपने कार्यों को विस्तार देने में मदद मिलेगी। बैठक में मेडिकल डिवाइस पार्क नालागढ़ के लिए कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया गया है। इस पार्क के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
