हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में भारत संचार निगम लिमिटेड ने बड़ा कदम उठाया है। सोलन जिला के धर्मपुर ब्लॉक में संशोधित भारतनेट कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बीएसएनएल शिमला के सीजीएम अनिल गुप्ता ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के दूरदराज़ गांवों को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड से जोड़ना है।
उन्होंने कहा कि ABP के अंतर्गत गांववासियों को न्यूनतम 25 एमबीपीएस स्पीड की इंटरनेट सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, ई-गवर्नेंस और आजीविका जैसे क्षेत्रों में बड़ा बदलाव आएगा। अनिल गुप्ता ने जानकारी दी कि इस परियोजना के तहत 2027 तक प्रदेश की 3,615 ग्राम पंचायतों और करीब 15,500 गैर-ग्राम पंचायत गांवों को फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।
अनिल गुप्ता ने कहा कि योजना का क्रियान्वयन आईटीआई लिमिटेड के माध्यम से किया जा रहा है और हिमाचल के लिए ₹2,450 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। प्रदेश के प्रत्येक गांव को हाई स्पीड नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। यह सुविधा विद्यार्थियों ओर ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगी।
