इजराइल के हमले में मारा गया हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह, IDF ने किया दावा

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को मारने का दावा किया है. इजराइल की सेना ने शुक्रवार की रात को हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर भीषण हमला किया था. जिसमें हसन नसरल्लाह के होने की खबर थी. इजराइली धमाकों के बाद हिजबुल्लाह ने हसन नसरल्लाह के मारे जाने को नहीं माना. ऐसी रिपोर्ट्स आती रहीं कि हसन नसरल्लाह जिंदा है. हालांकि एक इजराइली अधिकारी ने कहा था कि उन्होंने जो बम गिराए हैं उसमें नसरल्लाह का जिंदा बच पाना मुश्किल है. इजराइली सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफ़र्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी पुष्टि की है. आईडीएफ ने लिखा, ‘हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा’.

नसरल्लाह की हत्या के बाद इजराइली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हलेवी ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी ने इजराइल औऱ उसके नागरिकों को धमकाने की कोशिश की तो उसे उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. आईडीएफ ने बयान जारी कर कहा कि नसरल्लाह के साथ-साथ हिजबुल्लाह के अन्य कमांडर भी मारे गए. नसरल्लाह को तब निशाना बनाया गया जब वह बेरूत के दाहिया में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर में मौजूद था और इजराइली नागरिकों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में लगा हुए था. इजराइल ने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 60 रॉकेट दागे. इस दौरान इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को तबाह कर दिया. इजराइली सेना का दावा है इस भीषण हमले में हिजबुल्लाह का हेडक्वार्टर पूरी तरह से तबाह हो गया. हिजबुल्लाह मुख्यालय में कोई भी जिंदा नहीं बचा है.