यहां ढाई रुपये भी नहीं है 1 लीटर पेट्रोल की कीमत

ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। भारत समेत कई देशों में पेट्रोल और डीजल के दाम भू-राजनीतिक तनाव से प्रभावित हो रहे हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दुनिया का एक देश ऐसा भी है, जहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत ढाई रुपये से भी कम है।

ग्लोबल पेट्रोल प्राइस के 11 अगस्त 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक, लीबिया में पेट्रोल की कीमत सिर्फ 2.45 रुपये प्रति लीटर है। वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, लीबिया इस समय दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल उपलब्ध कराने वाला देश है।

ईरान और वेनेजुएला भी पीछे

रिपोर्ट के मुताबिक, लीबिया के बाद दूसरे नंबर पर ईरान है, जहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 2.54 रुपये है। वहीं, वेनेजुएला में यह कीमत 3.07 रुपये प्रति लीटर है। इसके बाद कुवैत, अल्जीरिया, इजिप्ट, कजाकिस्तान, नाइजीरिया, सऊदी अरब और यूएई जैसे देशों का नाम आता है।

तेल का खजाना है लीबिया

नॉर्थ अफ्रीका का देश लीबिया तेल भंडार के लिए मशहूर है। उत्तर में यह भूमध्य सागर और पूर्व में मिस्र से जुड़ा है, जबकि पश्चिम में इसकी सीमाएं ट्यूनीशिया और अल्जीरिया से लगती हैं। दक्षिण दिशा में लीबिया की सीमाएं नाइजर, चाड और सूडान से मिलती हैं। यही वजह है कि यहां पेट्रोल की कीमत दुनिया के बाकी देशों की तुलना में बेहद कम है।

error: Content is protected !!