उत्तराखंड के गंगनानी में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त , 6 लोगों की मौत

उत्तराखंड जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा पेश आया है . यहां वीरवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस बड़े हादसे में छह लोगों के मौत हो गई है। पुलिस-प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचते ही टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह करीब पौने नौ बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, फायर, मेडिकल व अन्य आपदा राहत दल मौके पर पहुंचे। राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। हेलिकॉप्टर एयरोट्रांस कंपनी का था, जिसने आज सुबह सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उड़ान भरी थी। इस हेलिकॉप्टर में पायलट सहित सात लोग सवार थे, जिनमें छह यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हेलिकॉप्टर सवार चार यात्री मुंबई और दो आंध्रप्रदेश के बताए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!