बिलासपुर एम्स में शुरू हो सकती है हेली एंबुलेंस सेवा, इमरजेंसी में मिलेगी मदद

न्यूज़ फ्लिक्स भारत, हिमाचल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में अब मरीज़ों को जल्द ही हेली एंबुलेंस सेवा मिल सकती है. एम्स बिलासपुर में इस प्रस्ताव को यदि मंजूरी मिलती है तो मरीज़ों के लिए यह एक अच्छी खबर होगी. बता दें कि अभी तक सिर्फ ऋषिकेश एम्स को ही इस सेवा को चलाने की मंजूरी केंद्र सरकार से मिली है. यदि बिलासपुर में यह हेली सेवा शुरू होती है तो यह देश का दूसरा संस्थान होगा. बताया जा रहा है कि हिमाचल की भौगोलिक परिस्थितियों को मद्देनज़र रखते हुए केंद्र सरकार इस पर विचार कर रही है.

जानकारी के अनुसार 20 सितंबर को एम्स ऋषिकेश में हेली एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन होने जा रहा है और इसी आधार पर एम्स बिलासपुर में भी इस सेवा को अपनाए जाने की योजना है. एम्स बिलासपुर ने इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की योजना बनाई है. इसके बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि सेवा की शुरूआत कब से की जाएगी और इसके लिए कौन-सी एजेंसी अधिकृत होगी. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ऋषिकेश में इस हेली सेवा का सफल ट्रायल हुआ था.

बता दें कि यदि एम्स बिलासपुर में हेली एंबुलेंस सेवा शुरू होती है तो लोगों को काफी मदद मिलेगी. हिमाचल में कई क्षेत्र ऐसे है जहां पर अभी भी सड़कों का अभाव है और हर रोज मरीजों को दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है, जिससे मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है.