हिमाचल में 29 जून से फिर होगा भारी बारिश का दौर शुरू, कई जिलों के लिए अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में 29 जून से भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इसे लेकर प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 26 जून के बाद पूरा सप्ताह हिमाचल में बारिश से प्रभावित रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 26 जून से पूरे प्रदेश में मॉनसूनी गतिविधियों में तेजी आएगी। 26 और 27 जून को कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन 29 जून के बाद बारिश का असर और ज़्यादा तेज़ होगा।

इस दौरान ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा मंडी, कुल्लू, चंबा और कांगड़ा जिलों में भी अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते प्रदेश के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान ऊना में 33 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान ताबो में 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

error: Content is protected !!