हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के कई जिलों में भारी से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने 4 और 5 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज कुल्लू, मंडी, सोलन, ऊना, कांगड़ा और हमीरपुर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, जबकि एक-दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।
बीते दिन राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहे और कई जगह बारिश भी हुई। बारिश के चलते ऊँचाई वाले क्षेत्रों में तापमान में गिरावट देखी गई। केलांग में सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पोंटा साहिब में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों, नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें और मौसम से संबंधित अपडेट्स पर नज़र बनाए रखें।
