हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए एक बार फिर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के पांच जिलों—ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू और सिरमौर—में 4 और 5 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके मद्देनज़र ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 4 अगस्त को शेष जिलों हमीरपुर, चंबा, मंडी, शिमला और सोलन में यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 5 अगस्त को कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर में भी ऑरेंज अलर्ट प्रभावी रहेगा।

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है। ऊना में 22 मिमी, जोत में 16 मिमी, नंगल डैम में 14 मिमी, बिलासपुर में 12 मिमी और चुवाड़ी में 10 मिमी बारिश हुई है। इसके अलावा नादौन, बरठीं, सुजानपुर, देहरा, गोपालपुर, अघहर, कटौला, पालमपुर, भुंतर, मनाली, गुलेर, बंजार, पांवटा, निचार और करसोग जैसे क्षेत्रों में भी अच्छी खासी बारिश रिकॉर्ड की गई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यकता न होने पर यात्रा से बचने की अपील की है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और सड़कें बंद होने की आशंका भी जताई जा रही है।

error: Content is protected !!