शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बीते दिन से जारी झमाझम बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राजधानी शिमला समेत मंडी, चंबा, कुल्लू सहित कई जिलों में शुक्रवार सुबह भी बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहा। शिमला शहर में करीब आधे घंटे तक तेज बारिश और ओले गिरने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को अप्रैल की तपन से राहत मिली।
मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश के आठ जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में अगले 6 से 8 घंटों के दौरान बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, सोलन और ऊना जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई। सबसे अधिक बारिश मंडी जिले में दर्ज की गई, जबकि शिमला, चंबा और कुल्लू में भी वर्षा हुई। शुक्रवार को भी सुबह से ही कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली है।
उन्होंने आगे बताया कि चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज बर्फबारी हो सकती है, जबकि मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
12 अप्रैल को लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू और कांगड़ा के ऊपरी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। हालांकि 13 अप्रैल से प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं।
बारिश के चलते प्रदेशभर में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे आम जनता को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।