हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों से अधिक समय से जारी भारी बारिश और बर्फबारी से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. चंबा, किन्नौर, लाहुल स्पीति जिला के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आज छुट्टियां कर दी गई है. वहीं, कुल्लू जिला के मनाली, बंजार और कुल्लू सब डिवीजन के स्कूलों में आज अवकास रहेगा. जिन कक्षाओं के बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं, वह पहले से तय प्रोग्राम के तहत होंगे.
वहीं, कुल्लू में भारी बारिश से अखाड़ा बाजार में कई लोगों के मकानों में पानी घुस गया है. साथ ही गांधीनगर के पास भारी बारिश से नाले के जलस्तर बढ़ने के कारण सारा पानी सड़क पर आ गया, जिससे गाड़ियों को खासा नुकसान हुआ है.
तो वहीं, मंडी में शुक्रवार सुबह बनाला के पास पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने से एक निजी बस पलट गई. हादसे के समय बस में चालक-परिचालक के अलावा दो अन्य लो सवार थे. चालक जसबंत सिंह व परिचालक अंकुश को चोटें आई हैं. दोनों को उपचार के लिए सीएचसी नगवाईं ले जाया गया है.
