रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर भारी भूस्खलन, 5 यात्रियों की मौत

न्यूज़ फ्लिक्स भारत, उत्तराखंड।  उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनप्रयाग-मुनकटिया के बीच भूस्खलन होने से 5 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि दो यात्री घायल हैं. मलबे में अन्य यात्रियों के दबे होने की आशंका के चलते एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रहात एवं बचाव के कार्य में जुटी हैं.

बता दें कि सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआएफ और सेक्टर मजिस्ट्रेट सोनप्रयाग रेस्क्यू के लिए तत्काल रवाना हुए. रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर 5 मृतकों और 2 घायलों को बाहर निकाला. वहीं, घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस के जरिए सोनप्रयाग भेजा गया. अन्य यात्रियों के मलबे में फंसे होने की आशंका के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोनप्रयाग- मुनकटिया के बीच भूस्खलन होने से हुई घटना पर शोक व्यक्त किया है. सीएम धामी ने कहा कि सोनप्रयाग-मुनकटिया के बीच मलबा आने से कुछ यात्रियों के दबे होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मैं स्वंय संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं और रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहा हूँ. बाबा केदार से यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं. सीएण ने कहा मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. रेस्कूय ऑपरेशन अभी भी जारी है औ सरकार से हर संभव मदद दी जा रही है.

error: Content is protected !!