एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी

गुरुग्राम। यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार सुबह 5:30 से 6:00 बजे के बीच अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। हमले में लगभग 25 से 30 राउंड गोलियां चलीं। फायरिंग के समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे।

तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के मुताबिक, यह हमला बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी गोलियों की तड़तड़ाहट की पुष्टि की। मौके पर गुरुग्राम पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हैं।

किसी को चोट नहीं लगी

पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी। फायरिंग मकान के फर्स्ट फ्लोर और स्टिल्ट एरिया में की गई, जबकि एल्विश यादव सेकेंड फ्लोर पर रहते हैं।

भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया ने पोस्ट कर दावा किया कि एल्विश यादव ने बेटिंग एप का प्रचार कर कई घर बर्बाद किए, इसलिए उनके घर पर हमला किया गया।

घटना के समय घर पर नहीं थे एल्विश यादव

फायरिंग के दौरान एल्विश यादव अपने गुरुग्राम वाले घर में मौजूद नहीं थे। वे किसी काम से हरियाणा से बाहर गए हुए थे।

error: Content is protected !!