रविवार देर रात अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में ज़ोरदार भूकंप आया, जिससे भारी नुकसान हुआ है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक एजेंसी (USGS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई और इसका केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद के पास था. यह भूकंप जमीन से सिर्फ 8 किलोमीटर गहराई में आया, जिसकी वजह से झटके काफी तेज़ थे और दिल्ली तक महसूस किए गए.
जान-माल का नुकसान:
रिपोर्ट के अनुसार, अब तक करीब 500 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 से ज्यादा घायल हैं. हालांकि, तालिबान सरकार ने कहा है कि वे अभी भी दूर-दराज के इलाकों से जानकारी जुटा रहे हैं, इसलिए मौतों की संख्या बढ़ भी सकती है. भूकंप रात 11:47 बजे आया और लगभग 20 मिनट बाद एक और भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 4.5 थी.
पिछले बड़े भूकंप की याद ताज़ा:
अफगानिस्तान में पहले भी भयानक भूकंप आ चुके हैं. 7 अक्टूबर 2023 को भी यहां 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें हजारों लोगों की जान गई थी. वह हाल के वर्षों की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदाओं में से एक मानी जाती है. सरकार और राहत टीमें अब राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं, लेकिन कई इलाकों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है.
