ट्रंप और जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में तीखी बहस, नहीं बनी बात

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच तीखी बहस हो गई. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के लहजे से ट्रंप इतने नाराज हो गए कि उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्पति को व्हाइट हाउस से जाने तक को कह दिया और ट्रंप ने बातचीत को बीच में ही बंद कर दिया. दरअसल, मिनरल डील पर समझौते को लेकर जेलेंस्की और ट्रंप के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई.

व्हाइस हाउस के ओवल हाउस में मीडिया के सामने हुई तीखी बहस के दौरान राष्ट्पति ट्रंप ने कहा कि, जेलेंस्की आप लाखों जिंदगियों से खेल रहे हैं. आपका देश खतरे हैं लेकिन आप समझ नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपको आखिर में रूस से समझौता करना पड़ेगा. उसके बाद जेलेंस्की ने कहा कि हमें युद्धविराम की जरूरत नहीं है. इस पर ट्रंप ने कहा कि  जेलेंस्की ने अपने प्रतिष्ठित ओवल ऑफिस में संयुक्त राज्य अमेरिका का अनादर किया. वह तब वापस आ सकते हैं जब वह शांति के लिए तैयार हों.

error: Content is protected !!