Bihar National Politics

बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के बीच तीखी बहस

बिहार विधानसभा सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को माहौल उस समय गर्मा गया जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बीच तीखी बहस हो गई. दरअसल तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी के बारे में कहा कि वो सीएम नीतीश और उनके बेटे के बारे में क्या-क्या बोलते थे,वह बताएं.

वहीं, तेजस्वी यादव की इस बात पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि आपके पिता ने मुख्यमंत्री के बारे में क्या कहा था? यह बताइए. तेजस्वी यादव ने कहा कि खड़े होकर सदन में बताइए कहिए कि गलत है. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के नाते जो बोलना वो बोलिए, इधर उधर की बात मत करिए.

तेजस्वी यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी का बीजेपी की एक मीटिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. वह कह रहे हैं कि तेजस्वी नहीं, लालू पर अटैक करना है. वे पहले हमारे साथ थे, अभी बीजेपी में शामिल हुए हैं. वहीं सम्राट चौधरी ने तेजस्वी से कहा कि आपके पिता ने बिहार को लूटा है. लालू ने मुझे जेल भिजवाया था. स्पीकर ने तेजस्वी यादव को व्यक्तिगत हस्तक्षेप के लिए टोका. इस बीच तेजप्रताप ने सदन में खड़े होकर बीजेपी विधायकों को चेतावनी दी और कहा कि वे हंगामा न करें. फिर आरजेडी विधायकों ने तेजप्रताप को शांत कराया.

error: Content is protected !!