हिमाचल में भी बढ़ने लगा गर्मी का प्रकोप, लू चलने का यलो अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में गर्मी का परोक्प अब बढ़ने लगा है। प्रदेश के कई जगहों पर अगले तीन दिनों तक गर्म हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले दो-तीन दिनों के दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

वहीं राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे दो-तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। राज्य के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, ऊना, मंडी व सोलन में पांच, छह व सात अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर हीट वेव की स्थिति होने की संभावना है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है, जो गर्मी से राहत देगी।

विभाग के अनुसार नौ अप्रैल को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिले में एक-दो स्थानों पर तथा 10 और 11 अप्रैल को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 10 और 11 अप्रैल को निचले पहाड़ी-मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।

error: Content is protected !!