मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के सड़क से फिसलकर खेतों में गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 7 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सरकाघाट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिनमें से कुछ की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है।
प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल आज एम्स बिलासपुर पहुंचे और यहां उपचाराधीन घायलों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने डॉक्टरों से उपचार की विस्तृत जानकारी ली और सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार घायलों के उपचार में कोई भी कोताही नहीं बरतेगी और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हर संभव सुविधा प्रदान की जा रही है।
