‘सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए’, महुआ मोइत्रा का अमित शाह पर विवादित बयान

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में पत्रकारों से बात करते हुए महुआ मोइत्रा ने गृह मंत्री अमित शाह पर विवादास्पद टिप्पणी की. उनसे अवैध घुसपैठ को लेकर सवाल किया गया था, जिस पर उन्होंने कहा: “गृह मंत्री बार-बार ‘घुसपैठिया’ शब्द बोलते हैं, लेकिन जो एजेंसियां बॉर्डर की सुरक्षा करती हैं, वो गृह मंत्रालय के अंतर्गत ही आती हैं. अगर बॉर्डर से लोग भारत में घुस रहे हैं, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी है?”

महुआ ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को कहा कि घुसपैठ से जनसंख्या का संतुलन बिगड़ रहा है. उस समय गृहमंत्री सामने बैठे हंस रहे थे और ताली बजा रहे थे. तो क्या हमारे देश की सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है?” क्या दूसरे देशों से लाखों-करोड़ों लोग भारत में घुस रहे हैं? अगर उनकी नजर हमारी माताओं-बहनों पर है, अगर वे हमारी जमीन हड़प रहे हैं तो सबसे पहले अमित शाह का सिर काटकर मेज पर रखना चाहिए.”

error: Content is protected !!