HDMA ने बद्दी के नए SDM से मुलाकात कर फार्मा उद्योग से जुड़ी समस्याओं से कराया अवगत

न्यूज़ फ्लिक्स भारत, हिमाचल। हिमाचल प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विवेक महाजन ने 11 सितंबर (मंगलवार) को बद्दी में बतौर एसडीएम कार्यभार संभाल लिया है.  जिसके चलते आज यानी 17 सितंबर को हिमाचल ड्रग मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गुप्ता अपने पदाधिकारियों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बद्दी के पहले एसडीएम के रूप में कार्यभार संभाल रहे हिमाचल प्रशासनिक सेवा अधिकारी विवेक महाजन से मुलाकात की और उनका स्वागत किया.

इस अवसर पर हिमाचल ड्रग मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गुप्ता के साथ उपाध्यक्ष सतीश सिंघल, जनरल सेक्रेटरी मनीष ठाकुर, एसोसिएशन के प्रवक्ता और कोषाध्यक्ष संजय शर्मा मौजूद रहे. एचडीएमए के पदाधिकारियों ने एसडीएम से मुलाकात कर उन्हें फार्मा उद्योग से जुड़ी समस्याओं से अवगत करवाया. वहीं, एचडीएमए के पदाधिकारियों ने बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं की भी एसडीएम विवेक महाजन को जानकारी दी.