Haryana National

हरियाणवी मॉडल शीतल चौधरी की नहर में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा में पानीपत की रहने वाली मॉडल शीतल चौधरी की हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है. शीतल चौधरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. उनकी लाश सोनीपत की नहर में मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शीतल अपने बॉय फ्रेंड सुनील के साथ शूटिंग के लिए निकली थी। लेकिन कई घंटों तक संपर्क नहीं होने पर बहन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

सोनीपत एसीपी मुख्यालय अजीत सिंह के अनुसार हमें नहर में एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शव की पहचान करने की प्रक्रिया में पता चला कि पानीपत में शीतल नामक महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. शुरुआती जांच में सामने आया है कि शीलत की हत्या गला रेत कर की गई. इसके बाद रिलांयस नहर में मॉडल को फेंक दिया. शीतल की डेडबॉडी खरखौदा क्षेत्र के खांडा गांव के पास मिली.

अब पानीपत और सोनीपत पुलिस इस मामले की संयुक्त जांच कर रही है. क्योंकि गुमशुदगी की रिपोर्ट पानीपत में दर्ज है, और लाश सोनीपत में मिली, इसलिए दोनों जिलों की टीमें मिलकर सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही हैं. डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया कि शरीर पर चोट के निशान हैं और हम पुष्टि कर सकते हैं कि यह हत्या का मामला है. इस बीच, शीतल के परिवार ने साजिश का आरोप लगाया है और जोर देकर कहा है कि उसकी हत्या की गई है.

error: Content is protected !!