हरियाणा: जेजेपी विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला

हरियाणा: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। महिला (20) का आरोप है कि तीन साल पहले, यानी 2021 में, सुरजाखेड़ा ने उसे नौकरी दिलाने के बहाने यौन शोषण का शिकार बनाया। मामले की जांच के लिए हरियाणा पुलिस ने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता महिला डीएसपी कर रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, महिला ने मार्च में पहले भी पटियाला पुलिस में विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन बाद में उसने मामले में समझौता कर लिया था। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि महिला पर समझौता करने के लिए कोई दबाव तो नहीं डाला गया था।

विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने इस विवाद को चुनाव से पहले की साजिश करार देते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करते हुए कहा कि उनके खिलाफ असामाजिक तत्वों ने यह मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने लिखा, “चुनाव से ठीक पहले मुझे कमजोर करने की साजिश रची गई है। राजनीति इतने नीच स्तर पर गिर जाएगी, कभी सोचा नहीं था। मैं पूरी तरह से अग्निपरीक्षा के लिए तैयार हूं और कानून से अपील करता हूं कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। मैं सहयोग के लिए पूरी तरह और हर समय तैयार हूं।”

सुरजाखेड़ा, जो नरवाना विधानसभा से जेजेपी के टिकट पर विधायक बने थे, हाल ही में जेजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं और बीजेपी में शामिल होने के संकेत दिए थे।