हरियाणा: गुरुग्राम में लगी भीषण आग, 200 से अधिक झुग्गियां जलकर राख

हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार की सुबह भीषण आगजनी की घटना सामने आई है. यहां बसई चौक क्षेत्र में स्थित 200 से ज्यादा झुग्गियों में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम और दमकल विभाग अधिकारी पहुंच गए.

दमकल विभाग अधिकारी जयनारायण ने बताया कि सुबह 6 बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सेक्टर–37 से गाड़ियों को भेजा गया. जिसके बाद बताया गया कि आग के ज्यादा भड़क गई है. जिसके बाद उद्योग विहार, सेक्टर–29 और भीमनगर से भी कुल 10 गाड़ियां भेजी गई.

बता दें कि दमकल कर्मियों ने लगातार तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब पौने नौ बजे आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया. फायर स्टेशन अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का सही कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है. हादसे में किसी जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है.

error: Content is protected !!