हरियाणा बोर्ड परीक्षा: 10वीं के मैथ का पेपर पुन्हाना के सेंटर से हुआ लीक

हरियाणा में आज फिर से लगातार दूसरे दिन बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. बता दें कि बीते कल 12वीं का पेपर लीक हुआ था. वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि आज 10वीं के बोर्ड परीक्षा के दौरान गणित का पेपर लीक हो गया है. बता दें कि हरियाणा में आज 10वीं की परीक्षा का पहला दिन था. पेपर साढ़े 12 बजे शुरू हुआ औऱ 3 बजे तक चलेगा. लेकिन पेपर शुरू होने के महज 15 मिनट बाद ही पुन्हाना के एलडीएम पब्लिक स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र से पेपर आउट हो गया. इस दौरान कुछ युवक इसी परीक्षा केंद्र की दीवारों पर चढ़े हुए भी नजर आए. वहीं, पुलिस ने कल के पेपर लीक के मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

error: Content is protected !!