हरियाणा में होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा ने अपने मेयर पद के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने सोनीपत से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बड़ोली ने कहा कि पार्टी ने मजबूत और जनसेवा के प्रति समर्पित उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. उन्होंने विश्वास जताया कि जनता बीजेपी को भारी समर्थन देगी और सभी प्रत्याशी नगर निगम चुनावों में जीत दर्ज करेंगे. नगर निगम चुनावों के लिए पार्टी जल्द ही अभियान की रूपरेखा तय करेगी और बाकी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी जल्द होगी.

