Sports

हार्दिक पांड्या इतिहास रचने को तैयार, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय

हार्दिक पांड्या ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे में साबित कर दिया कि वे असली मैच विनर हैं। जब टीम का टॉप ऑर्डर टूट गया था, पांड्या ने तूफानी पारी खेलते हुए 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और टीम को पहले मुकाबले में 101 रनों से जीत दिलाई। उनके इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

अब 11 दिसंबर को शाम 7 बजे मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टी20 मैच में पांड्या पर सबकी नजरें होंगी। टी20 इंटरनेशनल में पांड्या अब तक 99 विकेट ले चुके हैं। एक और विकेट लेने पर वह भारत के लिए T20I में 100 विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। इससे भी बड़ा रिकॉर्ड यह है कि पांड्या पहले ही 100 छक्के मार चुके हैं। इस विकेट के साथ वे 100 छक्के और 100 विकेट पूरे करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

विश्व स्तर पर केवल सिकंदर रजा, मोहम्मद नबी और विरनदीप सिंह ही इस क्लब में हैं। हार्दिक 121 टी20 मैचों में 1919 रन और 99 विकेट के साथ टीम के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। अब टीम इंडिया चाहती है कि वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस फॉर्म को जारी रखें और इतिहास रचें।

error: Content is protected !!