पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा रहा है. सिंधु जल समझौते पर रोक लगाने से लेकर पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने तक भारत पाकिस्तान को चारों तरफ से घेरने में लगा है. अब भारत ने पाकिस्तान से सभी तरह के आयात और निर्यात पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है.
बता दें कि 2 मई को वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, यह निर्णय Foreign Trade Policy – FTP 2023 में संशोधन कर लिया गया है. इस रोक के तहत अब पाकिस्तान से आने वाले किसी भी उत्पाद चाहे वह सीधे आयात हो या किसी तीसरे देश के जरिए परोक्ष रूप से हो इन सभी आयातों पर पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यह प्रतिबंध विदेश व्यापार नीति 2023 में नए प्रावधान के रूप में जोड़ा गया है.
