World

हमास तीन तो इजरायल 183 फिलिस्तीनियों को करेगा रिहा

इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम के समझौते बाद इजरायली बंधकों की रिहाई का सिलसिला जारी है. हमास आज 3 इजरायली बंधकों को फिलिस्तीनी कैदियों के बदले रिहा करेगा. ओहद बेन अमी और एली शराबी को 7 अक्टूबर 2023 को बंधक बनाया गया था वहीं ओर लेवी को संगीत समारोह से अगवा कर लिया गया था. तीनों बंधकों को शनिवार को सौंप दिया जाएगा.

हमास ने उम्मीद जताई है कि इजरायल भी बदले में 183 फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा. इसमें 18 उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. बता दें कि 4 फरवरी को फिलिस्तीनी के एक अधिकारी ने फिलिस्तीनी कैदियों के बारे में जानकारी दी थी. फिलिस्तीनी अधिकारी ने बताया कि युद्ध विराम समझौते के तहत इजरायल द्वारा रिहा किए गए और वर्तमान में मिस्र में मौजूद 60 फिलिस्तीनी कैदियों को तुर्किये, कतर, मलेशिया और पाकिस्तान भेजा जाएगा.

टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने मांग की है कि सबसे गंभीर अपराधों के दोषी फिलिस्तीनियों को गाजा पट्टी या वेस्ट बैंक में नहीं छोड़ा जाए. फिलिस्तीनी कैदी क्लब के प्रमुख अब्दुल्ला जगारी ने सिन्हुआ को बताया कि इजरायली अधिकारियों ने रिहा किए गए कैदियों को रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति को सौंप दिया है.

error: Content is protected !!