गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट को मिलेगी रफ्तार, मेट्रो के साथ बनेंगे 5 नए अंडरपास

गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) ने मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण की तैयारियां तेज कर दी हैं. मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक बनने वाले 28.5 किमी लंबे मेट्रो रूट के साथ अब 5 अहम अंडरपास भी बनाए जाएंगे. इसका मकसद है मेट्रो कॉरिडोर और यातायात सुधार कार्यों को साथ-साथ पूरा करना, जिससे प्रोजेक्ट में देरी न हो.

GMRL ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) से इन अंडरपास की पूरी जानकारी मांगी है ताकि टेंडर प्रक्रिया में उन्हें भी शामिल किया जा सके. वहीं GMDA का कहना है कि अंडरपास से जुड़ी ट्रैफिक स्टडी और DPR तैयार करना GMRL की ज़िम्मेदारी है.

अनुमानित लागत 350 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अंडरपास सेक्टर 3ए, 5, रेजांगला चौक, कृष्णा चौक और पालम विहार रोड जैसे व्यस्त क्षेत्रों में बनाए जाएंगे. यह पहल गुरुग्राम में मेट्रो नेटवर्क के साथ-साथ ट्रैफिक को सुगम बनाने की दिशा में एक अहम कदम है.

error: Content is protected !!