मर्डर केस में सजा काट रहे सुनारिया गुरमीत राम रहीम सिंह को सरकार ने फिर एक बार 30 दिन की पेरोल दी है. मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुनारिया जेल से बाहर गुरमीत राम रहीम निकला है. हालांकि, इस बार राम रहीम पहले बागपत आश्रम नहीं जाएगा. वह सिरसा डेरे में 10 दिन के लिए रहेगा और फिर 20 दिन बागपत में रहेगा.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच रोहतक की सुनारिया जेल से गुरमीत राम रहीम निकला है. अहम बात है कि सजा होने के बाद पहली बार सिरसा डेरे में जाने के लिए गुरमीत को इजाजत दी गई है. 2017 में सजा सुनाए जाने के बाद से सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय नहीं जा पाया था.
2017 में यौन शोषण और हत्या के आरोप तय होने के बाद राम रहीम को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। उसके बाद से वह रोहतक स्थित सुनारिया जेल में बंद है। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पूर्व राम रहीम को यूपी के बागपत स्थित आश्रम में रहने के लिए 20 दिन की फरलो मिली थी।
