Gujrat National

गुजरात:  राजकोट में एक इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत, कई घायल

होली के दिन गुजरात के राजकोट में बड़ा हादसा हुआ है. यहां राजकोट में एक भवन की इमारत में भीषण आग लग गई. इस आगजनी के दोरान तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हैं.

बता दें कि गुजरात के राजकोट स्थित एक एस्लांटिक बिल्डिंग में आग लगने की घटना सामने आई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस बिल्डिंग में 30 के करीब लोग फंसे हुए हैं. वहीं, घायलों के नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है.

राजकोट के डीसीपी क्राइम पार्थराजसिंह गोहिल ने कहा कि कई निवासियों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया. आग के कारणों की जांच की जा रही है, शुरुआती जांच के मुताबिक, छठी मंजिल की लॉबी में मरम्मत कार्य के दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई.

error: Content is protected !!