Gujrat National

गुजरात एटीएस ने सीमावर्ती क्षेत्र से पाकिस्तानी जासूस को किया गिरफ्तार

गुजरात एटीएस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. एटीएस ने सीमावर्ती क्षेत्र से एक जासूस को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए जासूस पर पाकिस्तान को अहम जानकारियां उपलब्ध कराने का आरोप हैं. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है आरोपी ने ISI के हेंडलर से लगातार संपर्क में रहा था.

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उससे जुड़े कुछ और लोगों की पहचान करने में भी लगी है. पुलिस को शक है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस जासूस ने गुजरात बॉर्डर से लगने वाले इलाकों में सेना की तैनाती को लेकर भी कई सूचनाएं पाकिस्तान से साझा की होंगी. हालांकि, अभी तक इसे लेकर जांच जारी है. जांच पूरी होने के बाद ही ये साफ तौर पर पता चल पाएगा कि इस जासूस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से किस तरह की सूचनाएं साझा की थीं.

error: Content is protected !!