गुजरात एटीएस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. गुजरात ATS ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात से अलकायदा के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात से 2, दिल्ली से एक और उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने बताया कि चारों आतंकी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ग्रुप में जोड़ने का काम करते थे.
गिरफ्तार किया गए सभी आतंकी सोशल मीडिया पर एक दूसरे से जुड़े हुए थे. इनकी उम्र 20 से 25 साल बताई जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी आतंकी अलकायदा से जुड़े हुए हैं. गुजरात एटीएस को एक सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग अलकायदा के चरमपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही यह भी जानकारी एटीएस को मिली कि ये संदिग्ध युवाओं को बहला-फुसला कर और लालच देकर अपने साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं.
