न्यूज़ फ्लिक्स भारत। किसानों के मरजीवड़ा ‘जत्थे’ के 101 किसानों की दिल्ली कूच के दौरान अर्धसैनिक बलों और पुलिस के साथ झड़प हुई है. किसानों ने शंभू बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड्स कूदने की कोशिश की. इस दौरान सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं.
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा दागे गए आंसूगैस के गोले के कारण कुछ किसानों के घायल होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को दिल्ली की ओर अपना पैदल मार्च स्थगित कर दिया है. पंधेर ने कहा, ‘‘कुछ किसानों के घायल होने के मद्देनजर हमने आज के लिए जत्था वापस बुला लिया है.”
किसान नेता ने दावा किया कि हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने के कारण छह प्रदर्शनकारी किसान घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि किसान संगठनों के दो मंच संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा, एक बैठक के बाद अगले कदम के बारे में फैसला करेंगे.
बता दें कि पुलिस ने आंसू गैस की गोलाबारी में छह किसानों के घायल होने के बाद किसान नेताओं ने दिन भर के लिए मार्च स्थगित कर दिया. खबरों के मुताबिक, एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
