अमृतसर में ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर ग्रेनेड से हमला

अमृतसर के खंडवाला में शुक्रवार रात 12.30 बजे ग्रेनेड अटैक हुआ. बाइक सवार दो युवकों ने ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर ग्रेनेड से अटैक कर दिया. इस हमले में किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है. बाइक पर सवार दो युवकों ने मंदिर के बाहर ग्रेनेड से हमला किया. इसमें किसी तरह के नुकसान होने की संभावना नहीं है. पुलिस ने हमले को छुपाने के लिए रात को ही ग्रीन पर्दा से ढक दिया व सफाई करवा दी. ग्रेनेड  हमले से मंदिर की पहली मंजिल की दीवार, दरवाजे और शीशे टूट गए.

ठाकुर द्वारा मंदिर के पुजारी मुरारी लाल शर्मा का कहना है कि रात को वह सो रहे थे. तभी एकाएक धमाके की आवाज सुनाई देते हैं. वह भी आवाज को सुनकर जाग जाते हैं. बताया गया कि धमाके से मंदिर की खिड़कियां और दरवाजे तक टूट गए. घटना स्थल पर पहुंचे महामंडलेश्वर अश्नील जी महाराज के अनुसार, आतंकियों की ओर से ग्रेनेड हमले थम नहीं रहे हैं. उन्होंने प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की.

error: Content is protected !!