कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में प्रसिद्ध फुटबॉलर लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस को शनिवार को स्टेडियम पहुंचने पर प्रवेश नहीं दिया गया जिसे उन्होंने संवैधानिक पद का अपमान करार दिया। राज्यपाल ने घटना पर गहरा असंतोष जताते हुए इसकी जांच की मांग की है। स्टेडियम के बाहर मीडिया से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि वे स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण करना चाहते थे ताकि यह समझ सकें कि ग्राउंड में वास्तव में क्या हुआ।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल कोई “रबर स्टैंप” नहीं होते और यह घटना एक संवैधानिक अथॉरिटी के प्रति गंभीर लापरवाही को दर्शाती है। बोस ने इस पूरे प्रकरण को कोलकाता के खेल प्रेमियों के लिए “काला दिन” बताया और रविवार को दोबारा स्टेडियम जाने की बात कही। शनिवार को मेसी की एक झलक न मिल पाने से नाराज दर्शकों ने स्टेडियम में तोड़फोड़ की थी। मामले में मुख्य आयोजक की गिरफ्तारी भी हुई।


