हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जानकारी देते हुए बताया कि विदेशों में रोजगार के लिए सरकार एक वर्ष से प्रयास कर रही थी और सरकार के प्रयास सफल हुए और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन को भारत सरकार की ओर से हिमाचल के युवाओं को विदेश में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए लाइसेंस मिल गया है। मिनिस्ट्री आफ एक्सटर्नल अफेयर्स ने एक लिस्ट दी है कि विभिन्न देशों में विभिन्न कार्यों के लिए लोगों की जरूरत है। इस पर सरकार ने कहा कि पहले उस देश के जो एंबेसडर हैं उनसे बातचीत कर रिटर्न एक डाक्यूमेंट्स बनाया जाए और जो युवा कार्य करना चाहते हैं उन्हें एक अच्छा पैकेज मिल सके।
सरकार के सतत और ठोस प्रयासों के फलस्वरूप एचपीएसईडीसी को भर्ती एजेंसी के रूप में लाइसेंस प्राप्त हुआ है। अब निगम विभिन्न देशों के महावाणिज्य दूतावासों के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित कर सकता है और युवाओं को प्रशिक्षित कर उनके कौशल में सुधार किया जाएगा। विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।इस ओर सरकार कार्य कर रही है और जल्द ही इसका लाभ मिलेगा।
