Himachal

सरकार ने बंद की औद्योगिक बिजली उपभोक्ताओं की सब्सिडी

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाली एख रुपये की सब्सिडी को खत्म करने का प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है. जिसके अनुसार, बिजली विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अब घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक ही सब्सिडी दी जाएगी. वहीं, 1 अक्तूबर से नई दरों के तहत बिजली के बिल जारी होंगे. 300 यूनिट से कम बिजली का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को 1.83 रुपये से लेकर 3.53 रुपये पर यूनिट की सब्सिडी मिलती रहेगी. हर महीने 300 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को अब 1.03 रुपये की सब्सिडी नहीं मिलेगी. इन उपभोक्ताओं को अब प्रति यूनिट 5.22 रुपये की जगह 6.25 रुपये चुकाने होंगे. 66KV से अधिक क्षमता वाली सप्लाई लेने वाले औद्योगिक उपभोक्ताओं को अब 5.66 से 6.06 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी.

वहीं, एक रुपये की सब्सिडी बंद करने से सरकार को सालाना करीब 700 करोड़ रुपये के राजस्व की बचत होगी. बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उद्योगों को मिलने वाली एक रुपये की सब्सिडी बंद होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश में पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड से सस्ती बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी. बता दें कि कल गुरुवार को प्रदेश सरकार के ऊर्जा सचिव ने राज्य विद्युत विनियामक आयोग को पत्र जारी कर एक रुपये की सब्सिडी को बंद करने को कहा है.

error: Content is protected !!