नई उम्मीदों की सरकार: नेपाल की अंतरिम कैबिनेट में तीन नए चेहरे शामिल

नेपाल में एक बार फिर बड़ा राजनीतिक बदलाव हुआ है. हाल के विरोध-प्रदर्शनों और हिंसा के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया है. उनके नेतृत्व में सोमवार को तीन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई.

नए मंत्रिमंडल में शामिल हैं:

कुलमन घीसिंग – ऊर्जा, शहरी विकास और अवसंरचना मंत्री बने. वे पहले भी नेपाल के बिजली संकट को हल करने के लिए चर्चित रहे हैं.

ओम प्रकाश आर्यल- पूर्व पुलिस प्रमुख को गृह और विधि मंत्रालय सौंपा गया है.

रामेश्वर खनल- अनुभवी आर्थिक विशेषज्ञ को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

यह सरकार अभी एक अंतरिम सरकार है और 5 मार्च 2026 को नेपाल में आम चुनाव कराए जाएंगे.

कैसे शुरू हुआ संकट?

सरकार ने जब सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाया, तो हजारों युवाओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया. पुलिस की गोलीबारी में कई युवाओं की जान गई, जिससे हालात और बिगड़ गए. अंत में भारी दबाव में ओली को इस्तीफा देना पड़ा. अब सुशीला कार्की के नेतृत्व में नेपाल में पारदर्शिता और स्थिरता की उम्मीद की जा रही है. युवाओं की आवाज और अनुभवी नेतृत्व का यह मेल देश को एक नया रास्ता दिखा सकता है.

error: Content is protected !!