जम्मू कश्मीर आतंकी हमले को लेकर आई चीन की प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर चीन ने अपनी प्रतिकिया दी है। बता दें कि मंगलवार को पहलगाम में आतंकी हमले में अबतक 27 लोगों की मौत हो गई है। नई दिल्ली में चीन के राजदूत शू फेइहांग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में इस बर्बर आतंकी हमले की निंदा की है।

चीन ने कहा-पहलगाम में हुए आंतकी हमले से वो स्तब्ध है, हम सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ है। चीन के राजदूत फेइहांग ने एक्स पर लिखा, ‘पहलगाम में हुए हमले से स्तब्ध हूं और इसकी निंदा करता हूं। पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना और घायलों तथा शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक सहानुभूति। सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करते हैं।’

इससे पहले पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हम भारत के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए हमले में पर्यटकों के मारे जाने को लेकर चिंतित हैं। हम मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपना दुख प्रकट करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’

error: Content is protected !!