हिमाचल। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 वर्ष की आयु में एम्स में निधन हो गया. वे 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. मनमोहन सिंह के निधन पर हिमाचल प्रदेश में सात दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया गया है. साथ ही हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूल और सरकारी संस्थानों में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व पीएम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर से मन अत्यंत व्यथित है. पूरे देश और कांग्रेस परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है. आज भारतीय राजनीति में एक युग का अंत हो गया है. उनकी दूरदर्शिता, सरलता और नीतिगत कुशलता ने भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी और वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ाया. भारतीय राजनीति में उनके योगदानों को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा. उनके कार्य सदैव प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस अपार दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें. मेरी विनम्र श्रद्धांजलि”.
वहीं, हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, “देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर संपूर्ण देश शोकाकुल है. सहजता और सरलता वाले डॉ. मनमोहन सिंह जी का एक अर्थशास्त्री के रूप में भी देश के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है. पार्टी तक सीमित न रहकर बतौर प्रधानमंत्री उन्होंने देश के सभी वर्गों के उत्थान के लिए ईमानदारी से प्रयास किये, इसके लिए उन्हें सदैव स्मरण किया जाएगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोकसंतप्त परिवार एवं उनके प्रशंसकों को संबल प्रदान करें. ॐ शांति!”
