गोरखपुर: छात्र हत्या के आरोपी रहीम को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा

गोरखपुर और कुशीनगर पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात पशु तस्कर रहीम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, रहीम के साथ दो अन्य बदमाश छोटू और राजू भी पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग रहे थे. जवाबी कार्रवाई में रहीम के पैर में गोली लगी और फिर तीनों को पकड़ लिया गया. रहीम पर गो तस्करी और दीपक गुप्ता की हत्या का आरोप है.

15 सितंबर की रात पिपराइच के महुआचाफी गांव में ग्रामीणों ने तीन गाड़ियों में आए पशु तस्करों को मवेशी चुराते हुए देखा. शोर मचाने पर गांव के दीपक गुप्ता ने तस्करों का पीछा किया, जिन्हें पकड़कर डीसीएम गाड़ी में जबरन बैठा लिया गया. आधे घंटे बाद तस्करों ने दीपक को सड़क किनारे फेंक दिया. पुलिस का दावा है कि उसकी मौत सिर में चोट लगने से हुई, लेकिन परिवार वालों का कहना है कि दीपक के मुंह में गोली मारी गई थी.

वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने पुलिस एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाए हैं और कहा कि सरकार अपनी विफलता छिपाने के लिए ऐसे कदम उठा रही है. दीपक के चाचा सुरेंद्र गुप्ता ने चेतावनी दी कि यदि एक हफ्ते में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो लोग थाना जलाने को मजबूर होंगे. उन्होंने मांग की है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद उनके घर आकर न्याय का भरोसा दिलाएं.

error: Content is protected !!