न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. स्कूलों को बंद कर दिया गया है और कॉलेजों मे पढाई को ऑनलाइन कर दिया है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले पर सख्त टिप्पणी कर चुका है. अब इसी बीच दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र को चिट्ठी लिखी है. यह चिट्ठी दिल्ली में बढ़े प्रदूषण को कम करने के लिए आर्टिफिशियल बारिश कराने को लेकर लिखी गई है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पूरे उत्तर और मध्य भारत में प्रदुषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार (दिल्ली में) स्मॉग कवर को कम करने के लिए कई पर्यावरणविदों और विशेषज्ञों से लगातार संवाद में है. मैं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी को आज चौथी बार पत्र लिख रहा हूं, जिसमें एक आपातकालीन बैठक बुलाने व कृत्रिम बारिश पर शोध करने वाले आईआईटी-कानपुर के विशेषज्ञों और सभी संबंधित विभागों को बैठक में बुलाया जाए.