गूगल पर ऑस्ट्रेलिया में 310 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानिए क्यों हुई कार्रवाई

टेक दिग्गज गूगल पर ऑस्ट्रेलिया में प्रतिस्पर्धा-विरोधी गतिविधियों के आरोपों के चलते 5.5 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 310 करोड़ रुपये) का भारी जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई ऑस्ट्रेलियाई प्रतिस्पर्धा एवं उपभोक्ता आयोग (ACCC) ने की है।

आयोग ने सोमवार (18 अगस्त) को बताया कि गूगल एशिया पैसिफिक के खिलाफ संघीय अदालत में कार्यवाही शुरू कर दी गई है और कंपनी ने मामले में अपनी जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है।

क्या है मामला?

ACCC के अनुसार दिसंबर 2019 से मार्च 2021 के बीच गूगल ने ऑस्ट्रेलियाई टेलीकॉम कंपनियों टेल्स्ट्रा और ऑप्टस के साथ ऐसा समझौता किया, जिसके तहत उनके एंड्रॉयड फोन में केवल गूगल सर्च को प्री-इंस्टॉल किया गया। इस दौरान किसी अन्य सर्च इंजन को जगह नहीं दी गई।
बदले में गूगल ने दोनों कंपनियों को अपने विज्ञापन राजस्व का हिस्सा दिया। आयोग का मानना है कि यह कदम बाजार में प्रतिस्पर्धा को नुकसान पहुंचाने वाला था।

ACCC की प्रतिक्रिया

नियामक आयोग ने कहा कि इस तरह की शर्तें उपभोक्ताओं की पसंद को सीमित करती हैं और बाजार में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को बाधित करती हैं। ACCC ने बताया कि गूगल ने वचनबद्धता पर हस्ताक्षर किए हैं और इसे स्वीकार कर लिया गया है।

अमेरिका में भी जांच का सामना

गूगल की मुश्किलें सिर्फ ऑस्ट्रेलिया तक सीमित नहीं हैं। कंपनी पर अमेरिका में भी विज्ञापन बाजार और सर्च इंजन पर अवैध रूप से एकाधिकार करने के आरोप लगे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इन मामलों के चलते गूगल की वैश्विक गतिविधियों पर नियामक एजेंसियों की निगरानी और सख्त हो सकती है।

error: Content is protected !!