न्यूज़ फ्लिक्स भारत, हिमाचल। संजौली में अवैध मस्जिद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई दिनों से हिन्दू संगठन प्रदेश में आंदोलनरत है. वहीँ, आज वामपंथी संघठन के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने सद्भावना मार्च निकला. माकपा नेता संजय चौहान ने कहा की शिमला शहर देश ही नहीं दुनिया में महशूर है. शिमला को बनाने में छोटे व्यपारी से बड़े व्यपारी, सफाई कर्मचारी से ह वर्ग का योगदान है फिर वो किसी भी क्षेत्र से हो या कहीं से भी हो. उन्होंने कहा कि आज मार्च के माध्यम से शांति का सन्देश दिया है, जिसका शिमला की जनता और पर्यटकों ने भी स्वागत किया है बिना किसी नारे दिए सद्भावना मार्च रिज पर स्तिथ महात्मा गाँधी की प्रतिमा तक निकला गया.
मार्च में शामिल माकपा नेता व पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने कहा प्रदेश में अनुकूल वातावरण है और आज के मार्च से ये सन्देश सम्पूर्ण जनता तक पहुंचेगा. उन्होंने कहा की शिमला में कोई तनाव नहीं है, जो तनाव हुआ होगा वो चंद दिनों का था आज वो समाप्त हो जाएगा. वही, देवभूमि संगर्ष समिति भी कल यानी 28 सितंबर को उपायुक्त कार्यालय के बाहर विशाल प्रदर्शन करेगा. देवभूमि संगर्ष समिति पत्रिका लोगों में वितरण कर रही है जिसमें शांति मार्च निकलने वाले संगठनों से कुछ सवाल किए है. गौरतलब है मस्जिद का मामला नगर निगम न्यायालय में चल रहा है जिसकी सुनवाई 5 अक्टूबर को होनी है.
देवभूमि संघटन की मुख्य मांगे :
1भारत सरकार से वक्फ बोर्ड समाप्त करना
2.हिमाचल में बन रही अवैध मस्जिद और मजारों पर रोक
3.अवैध घुसपैठियों को रोकने हेतु प्रशासन को ज्ञापन