हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, जल्द होंगी 50 हजार नई भर्तियां

हरियाणा। सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवकों के लिए एक खुशखबरी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार जल्द ही 50 हजार नई भर्तियां करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज बिना पर्ची-बिना खर्ची के सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं. हरियाणा सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह भर्तियां मुख्य रूप से ग्रुप C और D के पदों पर की जाएंगी. इसके लिए सीईटी (CET) परीक्षा को आधार बनाया जाएगा.

कुल भर्तियां: 50,000 पद

पदों की श्रेणी: ग्रुप C ओर D चयन प्रक्रियाः CET स्कोर और अन्य चरण

अधिकारिक वेबसाइट: hssc.gov.in

आवेदन प्रक्रिया

इन भर्तियों के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे. आवेदन की प्रक्रिया और तिथियां जल्द ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

हरियाणा सरकार ने सीईटी परीक्षा को भर्ती प्रक्रिया में अनिवार्य बना दिया है. यह परीक्षा हरियाणा के युवाओं के कोशल और योग्यता का आकलन करेगी. उम्मीदवारों को उनके CET स्कोर के आधार पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा.

आवेदन करने के चरण

आधिकारिक वेबसाइट (hssc.gov.in) पर जाएं.

नई भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.

आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

आवेदन शुल्क का भुगतान करें. आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी प्रति डाउनलोड करें

error: Content is protected !!