केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर है! जुलाई 2025 से डियरनेस अलाउंस (DA) में 4% की बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है. ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स के ताजा आंकड़ों ने इसकी उम्मीद को और पक्का कर दिया है. मई 2025 में यह इंडेक्स 0.5 पॉइंट बढ़कर 144 पर पहुंच गया है. मार्च से मई तक इसमें लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है – मार्च में 143, अप्रैल में 143.5 और अब मई में 144. अगर जून 2025 में भी इंडेक्स में 0.5 पॉइंट की बढ़ोतरी होती है, तो DA 55% से बढ़कर 59% हो सकता है.
हालांकि नया DA जुलाई 2025 से लागू होगा, लेकिन सरकार आमतौर पर इसे सितंबर या अक्टूबर में, खासकर त्योहारी सीजन के आसपास, घोषित करती है. इस बार भी उम्मीद है कि दिवाली के आसपास यह बड़ी घोषणा हो सकती है. कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस खबर का बेसब्री से इंतजार है.
